कलियर।
कलियर पुलिस ने लूट की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी और मोबाइल बरामद किए गए हैं।


भगवानपुर थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस. ने बताया कि मोनू सिंह पुत्र घनश्याम निवासी महाराज नगर सकरन सीतापुर उत्तर प्रदेश द्वारा कलियर थाने में तहरीर देकर बताया था कि दो व्यक्तियों द्वारा उसका पीछा कर गाली गलौज करते हुए 23,700 रुपए और एक मोबाइल लूट लिया।

वही एक अन्य वादी अमित राम पुत्र लाल जीतराम जिला सिवान बिहार द्वारा भी दो आरोपियों पर 3,500 रुपए नकदी और मोबाइल लूटने की तहरीर दी गई थी। घटनाओं के खुलासे के लिए थाना स्तर पर एवं सीआईयू टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों की तलाश शुरू की, तो दो आरोपियों सादिक पुत्र इमदाज निवासी छतौना थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर एवं दीपक पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी खटीकपूरा रोहटा मार्ग थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ के नाम प्रकाश में आये, जिन्हें दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से लूटे गए 6,200 रुपए और एक मोबाईल बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों 8 मई को डासना जेल गाजियाबाद से पैरोल पर छूटे थे। इसके बाद से ही वह लोग रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर घूमने लगे तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ जाने वाले मजदूर किस्म के व्यक्तियों की तलाश करते थे और उन लोगों से बातचीत कर टेंपो, बस आदि यातायात साधनों की बात कहते हुए नहर की तरफ जंगल में ले जाकर सामान लूट कर भाग जाते थे और फिर पहचान छिपाने के लिए कपड़े बदल लेते थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कलियर धर्मेंद्र राठी, सीआईयू प्रभारी जहांगीर अली, उप निरीक्षक नीरज मेहरा यशवंत सिंह खत्री कांस्टेबल महेंद्र, रईस खान, देवी प्रसाद, सीआईयू कांस्टेबल अशोक, महिपाल, नितिन, कपिल एवं होमगार्ड राजेश शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share