Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सुबोध राकेश को सौंपा पत्र

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सुबोध राकेश को सौंपा पत्र

रुड़की। महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने टेक होम राशन वितरण करने के सम्बन्ध में भाजपा नेता सुबोध राकेश को पत्र देकर मांग की कि 50 महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 500 गरीब महिलाओं को रोजगार मिल रहा हैं। जिस कारण वह आत्मनिर्भर भी बन रही हैं। उन्हें पता चला है कि बाल विकास विभाग द्वारा टेक होम राशन हेतू टेंडर प्रक्रिया की जा रही हैं। विभिन्न जिलों में महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आंगनबाड़ी अपनी आय का सृजन कर रही हैं और यदि यह कार्य महिला स्वयं सहायता समूह से छीनकर केवल एक ठेकेदार को दे दिया गया, तो इससे उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जायेगा। ये ही नहीं यह माननीय उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना भी होगी। एक ओर सरकार महिला सशक्तिकरण की बात कर उन्हें रोजगार से जोड़ने की बात कर रही हैं, वहीं उनके इस छोटे से रोजगार को ठेेकेदार के हाथों में दिया जा रहा हैं, जिसका हम सभी विरोध करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने उप-जिलाधिकारी के माध्यम से भी पत्र प्रेषित कर विभागीय मंत्री के हस्तक्षेप के कारण हरिद्वार जिले में पिछले छः माह से बजट की आपूर्ति नहीं कराई गई और यह 31 मार्च को वापस चला गया। जिस पर भाजपा नेता सुबोध राकेश ने महिलाओं को भरोसा दिया कि उनकी हरसंभव मदद की जायेगी। पत्र पर नीलम सैनी, मिथलेश, तरीसा, पूनम रानी, सरिता, हेमा, रंजिता आदि के हस्ताक्षर भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share