रुड़की।  ( बबलू सैनी ) दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस में मरीज की मौत के मामले में मृतक की पत्नि ने एम्बुलेंस चालक और फार्मासिस्ट पर गम्भीर आरोप लगाये। पीड़िता का आरोप है कि दिल्ली में एम्बुलेंस को एम्स ऋषिकेश ले जाने के दौरान एम्बुलेंस चालक और फार्मासिस्ट ने शराब का सेवन किया था। मृतक की पत्नि ने मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
आज रामनगर चौक स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान हल्द्वानी निवासी पीड़िता सुनीता ने बताया कि उनके पति गोपाल को ब्रेन हेमरेज होने के बाद पहले सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया था। इस दौरान उनके इलाज में लाखों रुपये का खर्चा हो गया था। वहीं हालत गम्भीर होने पर उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 25 जून को गोपाल को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल से ऋषिकेश एम्स में ईलाज के लिए लाया जा रहा था। जिसको लेने के लिए देहरादून जिला अस्पताल की एम्बुलेंस भेजी गई थी, जिसे चालक सुनील चला रहा था और फार्मासिस्ट भी उसमें सवार था। दिल्ली से वापस लौटते समय उक्त एम्बुलेंस का मंगलौर के मंुडियाकी गांव के पास हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में उनके पति गोपाल की मौत हो गई थी और वह भी घायल हो गई थी। सुनीता ने आरोप लगाया कि दिल्ली से एम्स रवाना होने के दौरान चालक ने एम्बुलेंस को दो स्थानों पर रोकाा था, जहां चालक व फार्मासिस्ट ने शराब का सेवन किया था। सुनीता का आरोप है कि एम्बुलेंस चालक शराब के नशे में धुत था इसलिए एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हुई। हल्द्वानी से रुड़की पहंुचे मन्नू गोस्वामी ने कहा कि मामले में सिविल अस्पताल रुड़की की भी लापरवाही सामने आई हैं। नियमानुसार एम्बुलेंस में मरने वाले मरीज गोपाल शर्मा का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में होना चाहिए था, लेकिन रुड़की अस्पताल के चिकित्सकों ने उनका शव हल्द्वानी भेज दिया। इसके साथ ही चालक और फार्मासिस्ट का भी मैडिकल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले मंे उन्होंने मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी हैं और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी सजा दिलाये जाने की मंाग की। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाये। ताकि मृतका गोपाल की छोटी बच्चियों का पालन पोषण हो सके। बबलू नाथ गोस्वामी ने कहा कि हल्द्वानी में मृतक का पोस्टमार्टम हुआ था, रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनकी मौत दुर्घटना के दौरान गर्दन की हड्डी टूटनी से हुई हैं। इस मामले में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल का कहना है कि मामले में तहरीर आई हैं। सीओ द्वारा जांच की जा रही हैं। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share