Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / कांग्रेस प्रत्याशी की जीत और प्रदेश में सरकार बने, की कामना के साथ कांग्रेसियों ने किया हवन यज्ञ

कांग्रेस प्रत्याशी की जीत और प्रदेश में सरकार बने, की कामना के साथ कांग्रेसियों ने किया हवन यज्ञ

रुड़की। ( बबलू सैनी ) रुड़की में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को लेकर तथा कांग्रेस की सरकार बनने की प्रार्थना के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा हवन-पूजन कर पार्टी की प्रचण्ड जीत की कामना की गई। पूर्व नगर पालिका चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं. दिनेश कौशिक व ट्रक यूनियन द्वारा विजयी कामना लेकर हवन-यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने हवन-यज्ञ में आहूति डालकर प्रदेश मं कांग्रेस की सरकार बनाये जाने की ईश्वर से कामना की। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनें और उसमें रुड़की की मजबूत भागीदारी हो, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस बार जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने दावा किया कि उनकी जीत पक्की हैं, जिसका श्रेय उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिया। दस मार्च को जब नतीजे आयेंगे, तो भाजपा की विदाई होगी। इस मौके पर पहंुचे किन्नरों ने भी राणा को जीत का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सुभाष सरीन, कलीम खान, ईश्वर लाल शास्त्री, बिट्टू शर्मा, अरविंद कश्यप, श्रवण गोस्वामी, उम्मेद गाजी, मकसूद हसन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share