रुड़की। मां की देन रुहानी डेरा श्री ज्वाला मां मेहर दरबार रुड़की वाले संत बाबा एवं गुरू मां ने आज रुड़की राम मंदिर वाली गली मंे गुरू पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही प्रेम, सद्भाव एवं श्रद्धापूर्वक मनाया। जिसमंे दूर-दराज से आये श्रद्धालु, भक्तों ने मां ज्वाला का गुणगान एवं गुरू चरण पूजा की। इस दौरान कोविड-19 की गाईडलाईन का ध्यान रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गुरू पर्व को मनाया गया। इस दौरान संत बाबा ने समस्त संसार में जो महामारी का आतंक फैला हुआ हैं, उसे समाप्त करने के लिए मां ज्वाला के चरणों में अरदास की ताकि संसार के प्राणियों का स्वास्थ्य मंगलमय रह सके। इस दौरान डेरे में पहंुचे तमाम श्रद्धालुओं को रुड़की वाले संत बाबा व गुरू मां ने आशीर्वाद दिया। बाद में डेरे के सेवादारों ने तमाम श्रद्धालु भक्तों के साथ गुरू पूजा करवाई और लंगर बांटा। इस मौके पर सन्नी सचदेवा, चौ. अनिल, नीटू सैनी, श्याम लाल, संभल, लालू, अंकित, पंकज, विपिन, बडी देवा, छोटी देवा, डिंपी लखानी, पूनम, नीलम आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share