रुड़की। ( बबलू सैनी )
रुड़की शहर में एक गॉडफादर (एक पुलिस अधिकारी) की शह पर दबंगों के हौंसले बुलंद है और इसी हौंसले के चलते कुछ दबंगों ने नाजायज तरीके से दबाव बनाने के लिए एक पीड़ित परिवार को अपना शिकार बनाया और उसके साथ मारपीट कर कोतवाली में उनके ही खिलाफ महिला से छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत करा दिया। बाद में किसी तरह पीड़ित अधिवक्ता संजीव वर्मा के पास पहुंचे और उन्होंने उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद अधिवक्ता संजीव वर्मा ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया।
आज प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एडवोकेट संजीव वर्मा ने बताया कि 5 जुलाई को वादी सनव्वर पुत्र महबूब के शेखपुरी स्थित आवास पर सुबह 8:00 बजे के करीब शब्बू पुत्र महमूद निवासी शेखपुरी अपनी पत्नी फराह के साथ आया और लगभग 9:00 बजे तक बैठकर वादी के साथ बातचीत की। तभी सावेज वहां अपनी दुकान खोलने के लिए आ गया, लेकिन शब्बू की पत्नी ने सावेज को दुकान खोलने से इंकार किया और कहा कि अब मैं तुम्हें दुकान नही खोलने दूंगी। जब सावेज ने अपनी दुकान खोलनी चाही, तो वहां खड़े सारिक पुत्र अब्दुल खालिक, अहतेशाम पुत्र कमरुज्जमा उर्फ अब्दुल रहमान निवासीगण शेखपुरी, आसो पत्नी बादशाह पुत्री नूर निवासी खतौली व हसन जैदी सिपाही उत्तराखंड पुलिस वहां खड़े थे, जो शब्बू और उसकी पत्नी के इशारे पर सावेज की तरफ दौड़ कर आए और उससे मारपीट शुरू कर दी। जब सावेज चिल्लाने लगा, तो उसकी आवाज सुनकर उसके परिजन व भाई- बहन भी वहां पर आ गए, तब सावेज के भाई-बहन व माता ने उक्त लोगों से सावेज को बामुश्किल छुड़वाया, उसके पश्चात शब्बू ने थाने में पुलिस कर्मियों को फोन करके बुला लिया और उनकी मौजूदगी में प्रार्थी सनव्वर के जिम सेंटर में घुस गए, जहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की और प्रार्थी के काउंटर में रखे 5,000 व बलिनो गाड़ी जिसका नंबर यूके 17-3519 की चाबी भी उठा ली और कैमरे की डीवीआर भी तोड़फोड़ कर ले गए। बाद में उक्त आरोपी प्रार्थी के घर में घुसे, वहां भी आरोपियों ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर जमकर तोड़फोड़ की। जब सावेज ने उनका विरोध करना चाहा, तो उक्त लोगों ने उनके साथ ही महिलाओं से भी मारपीट और गाली-गलौज के साथ अश्लील हरकतें की। बाद में आसपास के लोग मौके पर जमा हुए, तो आरोपीगण भीड़ बढ़ता देख वहां से निकल लिए, जिन्होंने मोहल्ले वालों के सामने ही मुझे जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए। साथ ही शब्बू ने यह भी कहा कि हमने तुम्हारे साथ 3 जुलाई को गलत तरीके से फैसला किया था, हमें तो तुम्हें जान से मारना था। क्योंकि पीड़ित ने बताया कि शब्बू पुलिस का मुखबिर है और पुलिस के संरक्षण में ही आए दिन आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देता रहता है। उसके द्वारा पूर्व में एक कॉलेज में एक पुलिसकर्मी के रिवाल्वर से फायरिंग भी की गई थी और गाड़ी से एक्सीडेंट भी किया था। इसके अलावा कई अन्य आपराधिक घटनाएं की गई, बावजूद इसके पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस शातिर को संरक्षण देने का काम कर रही है। साथ ही बताया कि बदमाशों की शह पर शातिर शहर के एक पेट्रोल पंप से प्रतिदिन वसूली भी करता है। उक्त शातिर ने शहर के कई जिम्मेदार लोगों से मोटी रकम उधार ली हुई है, जिसे उसने अपने गॉड फादर ( एक पुलिस अधिकारी) के संरक्षण में डकार ली ओर वह अब उन्हें उल्टे जेल पहुंचाने की धमकी देता है। यही नहीं उसके पास खनन और अन्य आपराधिक तरीके से हासिल की हुई गाड़ियां भी हैं, जिनको लेकर पुलिस भी कोई जांच पड़ताल नहीं कर रही। अधिवक्ता संजीव वर्मा ने यह भी बताया कि उक्त गॉड फादर पर नैनीताल, हल्द्वानी में महिला से संबंधित रेप के मुकदमे दर्ज थे, तब अधिवक्ताओं ने उनका पक्ष रखकर उनका साथ दिया था। लेकिन आज वह यहां शहर में आकर ऐसे आपराधिक लोगों को संरक्षण दे रहे हैं, जो शहर की कानून व्यवस्था को ही बिगाड़ रहे हैं। जिससे शांति व्यवस्था भी भंग ही रही है। उक्त गॉडफादर के संरक्षण में ऐसे शातिर लोग लगातार आपराधिक घटनाएं घटित कर रहे हैं और शहर के लोग दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उक्त गॉडफादर का साया इन शातिरों पर है, तब तक पुलिस भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी। वही पीड़ित सनव्वर ने कहा कि पुलिस में उनकी कोई सुनवाई नही हुई। जिसके बाद उन्होंने अधिवक्ता के माध्यम से अपनी तहरीर के आधार पर शब्बू पुत्र महबूब, फराह पत्नी सब्बू, सारिक पुत्र अब्दुल खालिक, अहतेशाम पुत्र कमरुज्जमा उर्फ अब्दुल रहमान, आसो पत्नी बादशाह व हसन जैदी सिपाही उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही बताया कि उन्हें उक्त गॉड फादर ओर उक्त शातिर से जान माल का खतरा बना हुआ है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share