रुडकी।  ( बबलू सैनी ) सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शिक्षा नगरी के छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत और लग्न के बल पर जो ख्याति अर्जित की, उससे हर रुड़कीवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। इंटर बोर्ड परीक्षा में स्कॉलर्स एकेडमी के होनहार छात्र वैष्णव अग्रवाल ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम तो रोशन किया ही, वहीं अपना नाम अपने परिवार के इतिहास मंे भी स्वर्ण अक्षरों में अंकित करा दिया। नगर निगम रुड़की निर्माण विभाग में कार्यरत? वैष्णव के पिता प्रवीण अग्रवाल व माता अर्चना ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका पुत्र इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर उनका नाम रोशन करेगा। उसके दादा स्व. सुशील अग्रवाल भी रुड़की नगर पालिका कर विभाग में सेवारत् रह चुके हैं। वैष्णव की रुचि शुरू से ही अर्थशास्त्र में रही और उनका सपना है कि भविष्य में वह एक सफल चाटर््ड एकाउंटेंट बनकर समाज व देश की सेवा कर सके। साथ ही पीएम के आर्थिक सुधारों को जन-जन तक पहंुचाने में योगदान दे सके। वहीं वैष्णव ने अपनी अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही अपने गुरूजनों को दिया। वैष्णव की इस सफलता पर एडकेमी के चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह नाग्यान, मेयर गौरव गोयल, निगम अधिकारियों व कर्मचारियों तथा गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share