नरेंद्रनगर: धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविधालय नरेन्द्रनगर की एनएसएस यूनिट द्वारा काॅलेज परिसर में एक दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत वृहत सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा खरपतवार, झाड़ियों का उन्मूलन किया गया। इसके साथ ही परिसर प्रांगण में कई जगह पर उबड़-खाबड़ तल को समतलीकरण करने का कार्य भी किया गया। काॅलेज एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. संजय कुमार ने कहा कि यूनिट की आगामी योजनाओं में परिसर का सौन्दर्यकरण प्राथमिकता में रहेंगा जिसके लिये प्रयास प्रारम्भ किर दिये गये है।

काॅलेज प्राचार्य डाॅ. अनिल नैथानी ने एनएसएस यूनिट को संबोधित करते हुये कोविड-19 की जारी नई एस0ओ0पी0 के बारे में अवगत कराया तथा इसे जागरूगता फैलाने का आहवान छात्र-छात्राओं से किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के प्राध्यापक डाॅ. बिक्रम बत्र्वाल, डाॅ. हिमांषु जोशी, डाॅ. शैलजा रावत, डाॅ. चन्दा थपलियाल, विशाल त्यागी, मुनिद्र कुमार, अजय, गिरीश जोशी, भूपेन्द्र आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share