रुड़की। ( बबलू सैनी )
शनिवार को मोनू सिंह चोपड़ा पुत्र सेहत सिंह निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर रुड़की ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी की वह अपने घर पर ताला लगाकर परिवार सहित साथ शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे। 9 जुलाई को जब शादी समारोह से वह वापस आए तो, घर मैं सामान जगह-जगह बिखरा पड़ा था तथा घर के अंदर से अज्ञात चोरों द्वारा घर का कीमती सामान जेवरात, मोबाइल फोन, एलईडी टीवी आदि चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में कोतवाली रुड़की पर धारा 380/457 में अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक महेंद्र पुंडीर के सुपुर्द की गई। उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक द्वारा कोतवाली रुड़की पर उप निरीक्षक महेंद्र पुंडीर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा उपरोक्त घटना के त्वरित अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। घटना के अनावरण के संबंध में थाना मोबाइल में नियुक्त रात्रि अधिकारी एएसआई बालम सिंह, कांस्टेबल अनिल शर्मा, कांस्टेबल अमित राणा जब थाना क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तो ग्राम टोडा कल्याणपुर से नंदा कॉलोनी हाईवे की तरफ जाते समय एकता भट्टा अंडरपास के नीचे मुखबिर की सूचना पर शाहिद पुत्र अशरफ निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की व तबरेज पुत्र जाहिद निवासी उपरोक्त को चोरी के सामान 1 एलईडी टीवी, 4 मोबाइल फोन, तथा कुछ ज्वेलरी सहित गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि यह सामान उन्होंने कल ग्राम टोडा कल्याणपुर से एक घर से चोरी किया है। दोनों आरोपीगण शातिर किस्म के चोर हैं, जो पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई महेंद्र पुंडीर, एएसआई बालम सिंह, सिपाही अनिल शर्मा, अमित राणा व सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share