रुड़की।
कहावत भी है कि “देर आये, दुरुस्त आये”। इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए हरिद्वार सांसद व केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कोविड महामारी से बचाव के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार को निम्न कार्यों के लिए सांसद निधि से डेढ़ करोड़ रुपये की संस्तुति जारी की हैं, इन कार्यों में बाईप (Bipap) 20, ऑक्सीजन सिलेंडर टाइप-डी 200, 1-Stat ABG 02, 1- Stat ABG 100 Cartridge 50, Sharp Blaster 02, Bipap Mask 100 व 01 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शामिल है। इन कार्यों में कुल डेढ़ करोड़ की राशि खर्च होगी। इससे कोविड़ महामारी में जनता को काफी राहत मिलेगी। इसके लिए रुड़की शहर की जनता ने केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक का आभार जताया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share