रुड़की।  ( आयुष गुप्ता )
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने राजपूताना स्थित ज्योतिष मंदिरम् में हुई पत्रकार वार्ता में बताया कि आगामी ग्यारह दिसंबर को उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के तत्वावधान में एक अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में विद्वान ज्योतिषाचार्य भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा यह 58 वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन होगा, जिसमें ज्योतिषी आधार पर भारत और विश्व के लिए आने वाला वर्ष कैसा रहेगा के अलावा तीसरे विश्वयुद्ध की संभावना, विश्वव्यापी महामारी, महंगाई आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि ज्योतिष विद्या कल्याणकारी विद्या है जो पूर्ण रूप से विज्ञान है, जिसके माध्यम से भूत, भविष्य एवं वर्तमान स्थिति का सही आंकलन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आगामी होने वाले अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पूरी महाराज, डॉक्टर संगीत राजगीर, डॉक्टर लेखराज शर्मा, पंडित जीडी वशिष्ठ, पंडित रमेश द्विवेदी, पंडित सुरेश शर्मा, डॉक्टर ललित पंत, डॉ. विनायक, डॉक्टर अनीष व्यास, विश्व कुमार शर्मा, साक्षी भार्गव, संत श्री कमल किशोर, सुरेंद्र शर्मा, अंजना सिंह, अमित शर्मा, डॉक्टर सुनील पैन्युली सहित अनेक ज्योतिषाचार्य मौजूद रहेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share