रुड़की।  ( आयुष  गुप्ता ) केवि-2 स्कूल रुड़की में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड के तृतीय सोपान परीक्षा परीक्षण शिविर का आज समापन हो गया। 12 सितंबर से शुरू हुये इस जांच शिविर में स्काउट एवं गाइड विद्यार्थियों ने अनेक गतिविधियां संपादित करते हुए शारीरिक एवं मानकिस परीक्षाएं दी, जिनमें प्रवेश, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोपानों की लिखित परीक्षाएं देने के साथ -साथ उन्होंने लॉग बुक तैयार की तथा स्काउट गाइड प्रतिज्ञा से लेकर इस विद्यालय के नियम कानून एवं दूसरी विशेषताओं का प्रदर्शन किया, जिनमें मुख्य रुप से गांठे लगाना, दिशा सूचक यंत्र की मदद से दिशा ज्ञात करना, मार्गदर्शक चिन्हों के आधार पर अपनी मंजिल तक पहंुचना, सीटी एवं हाथों के इशारों पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करना तथा कूट संकेतों को समझना आदि सम्मिलित रहे। इस जांच शिविर में रात्रि कैम्प फायर में नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहंुचे। उन्होंने बच्चों से स्काउट गाइड की भावनाओं को अपने जीवन में उतारने का आहवान करते हुए उन्हें सफल जीवन की शुभकामनाएं दी तथा उनसे अपने बचपन में केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते हुए प्राप्त अनुभव साझा किये। विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने सभी बच्चों के प्रदर्शन को सराहा तथा कहा कि जीवन में सकारात्मकता से बहुत कुछ पाया जा सकता हैं। उन्हें हमेशा जीवन में सकारात्मक होना चाहिए। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने प्रशिक्षकों एवं स्काडट गाइड बच्चों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। तीसरे व अंतिम दिन स्काड गाइड के ध्वज को सम्मान पूर्वक उतारने से पूर्व घनश्याम बादल के संचालन में आयोजित किये गये समापन समारोह शिविर में बच्चों को प्रशिक्षित करने वाले सुंधाशु अग्रवाल, एनपी सिंह, योगेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर पांडे, मोहम्मद मुदस्सिर, श्रीमति लता बर्तवाल, पुष्पा असवाल, कीर्ति जेडली एवं पूनम कोटनाला को विद्यालय की ओर से प्रशिस्त पत्रा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अनुरक्षकों एवं बच्चों ने भी इस शिविर में अपने अनुभव साझा करते हुए व्यवस्थाआं की सराहना की तथा राज्य पुरस्कार कैम्प में मिलने की उम्मीदों के साथ बच्चे व प्रशिक्षक एक-दूसरे से नम आंखों से विदा हुये।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share