रुड़की।  ( बबलू सैनी ) राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौंरी में 1 जून से जारी समर कैंप का समापन आज किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ललित कुमार ने सभी प्रतिभागी बच्चों व अध्यापकों को कैम्प की सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह मात्र 30 दिन का कार्यक्रम नही था, अपितु बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के साथ-साथ कोविड काल मंे बच्चों के बीच पढ़ाई लिखाई के प्रति आई नीरसता को दूर करने का भी था, जो पूर्णरूपेण सफल रहा। कैम्प अवधि में बच्चों और शिक्षकों के मध्य दूरी कम हुई है और इसका लाभ पूरे वर्ष कक्षा शिक्षण के दौरान भी शिक्षकों को मिलता रहेगा। कैम्प में 90 प्रतिभागी बच्चों ने अपनी अपनी एक्टिविटी तथा क्रियाकलापों का प्रदर्शन करने के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किए। प्रधानाध्यापक ललित कुमार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बावजूद भी अध्यापकों द्वारा पूर्ण समर्पण भावना के साथ बच्चों से सम्पर्क बनाये रखने और समर कैंप-2022 के उदेश्यों, मुख्य रुप से बच्चों को क्रियाशील बनाए रखने सहयोग और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आभार प्रकट किया। समापन समारोह के अवसर पर विद्यालय के अध्यापक वनिता अग्रवाल, नेहा जमवाल, तौकीर अहमद, गौतम पाल सिंह, राजेंन्द्र कुमार तथा शिवानी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share