रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बुधवार को उत्तराखण्ड के बूडपुर जट्ट गांव में तालाब पर हो रहे अतिक्रमण की जांच करने के लिए जेएम अभिनव साह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मौका मुआयना करने पहंुची। बता दें कि यह तालाब विवादित बना हुआ हैं। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होेने के कारण तालाब से सटे यूपी के गांव केल्हनपुर के ग्रामीणों ने उत्तराखण्ड बनने से पहले ही यहां अतिक्रमण कर अपने आवास बना लिये थे। लेकिन यहां तालाब उत्तराखण्ड की जमीन पर बना हुआ हैं, जिसको कब्जामुक्त कराने के लिए उत्तराखण्ड शासन-प्रशासन द्वारा कई बार प्रयास किये गये। कई वर्ष पहले तालाब की पेमाईश करने पहंुची प्रशासनिक टीम पर पथराव भी किया गया था, जिसके चलते इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। बताया गया कि कुछ दिन पहले ही पेमाईश करने गई प्रशासनिक टीम के साथ इसी मामले को लेकर ग्रामीणों की नोंक-झोंक भी हुई, लेकिन आज बुधवार को फिर से प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहंुचकर तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेएम रुड़की अभिनव साह, तहसीलदार शालिनी मौर्य, नायब तहसीलदार, हलका लेखपाल के अलावा अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share