रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भारत की धरती बलिदानों के लिए जानी जाती है। इस परंपरा में देश के लिए असंख्य बलिदान हुए परंतु उसमें सिख परंपरा में हुए बलिदानों का विशेष महत्व है। ऐसे ही एक महान पुरुष गुरु तेग बहादुर जी को उनके बलिदान के लिए हम आज भी याद करते हैं। गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकट उत्सव देश मना रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देशभर में गुरु तेग बहादुर के जीवन को लेकर अनेकों कार्यक्रम करने की एक वृहद योजना तैयार की है। इसी कार्यक्रम में उत्तराखंड में भी अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रांत प्रचार प्रमुख किसलय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा स्वयंसेवक संघ की सभी कार्यों पर विचार गोष्ठी, बौद्धिक वर्ग, साहित्य वितरण, प्रश्नोत्तरी, छात्र संबोधन और चर्चा कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, इसी दृष्टि से एक कार्यक्रम 6 मार्च 2022 को नगर निगम के सभागार में होगा, जिसमें नगर के तमाम गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। क्षेत्र के प्रचार प्रमुख पदम का उद्बोधन होगा और गुरु तेग बहादुर के जीवन और उपदेशों पर विस्तार से चर्चा होगी। इस आयोजन में सिख समाज को भी आमंत्रित किया गया है। साथ में गुरुद्वारा प्रबंध समितियों से जुड़े प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है, इसी श्रंृखला में एक विशेष आयोजन प्रश्नोत्तरी के रुप में छात्र-छात्राओं को दिया, इसके आयोजक डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों इस बीच में ऑनलाइन प्रतिभाग कर हिस्सा ले सकेगी जिसमें 20 प्रश्नों का एक टेस्ट होगा, प्रतिभाओं को सर्टिफिकेट भेजा जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु परंपरा के प्रति समाज का जुड़ाव बना रहे और नई पीढ़ी के बलिदानों की इस महान परंपरा को याद रखें। क्योंकि समाज की प्रेरणा स्रोत है और सदा रहेंगे। इस अवसर पर विवेक कांबोज, जिला प्रचार प्रमुख सहदेव पुंडीर, नगर प्रचार प्रमुख संजय धीमान, नगर प्रचार प्रमुख संदीप तोमर, प्रणव त्यागी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share