देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों कोरोना के कारण आइसोलेशन में बावजूद वो लगातार काम निपटा रहे हैं। आज उन्होंने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से वार्ता की। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत पहली बार पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। इस दौरान उन्होंने सीएम बनने के बाद से अब तक के अपने फैसलों के बारे में बात की। सीएम ने आने वाले समय की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। वो लगातार जरूरी काम वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए निपटा रहे हैं। उन्होंने आज पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि लोगों को गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क लगाना चाहिए, हैंड सैनिटाइज करते रहना चाहिए।

पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने गैरसैंण कमीश्नरी को लेकर बड़ा बयान दिया। उनसे सवाल पूछा गया था कि लोग आंदोलन कर रहे हैं। इसके जवाब में सीएम ने कहा कि जो आंदोलन कर रहे हैं, उनको वो रोक नहीं सकते हैं, लेकिन उन्होंने जो पहले कहा कि जनभावनों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और आगे भी रखा जाएगा। गैरसैंण कमीश्नरी के फैसले को रोक दिया गया है। आने वाले दिनों में इससे जुड़ी प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। इससे एक बात तो साफ है कि गैरसैंण कमीश्नरी का फैसला वापस होगा।

उन्होंने कहा कि हमने 138 एंबुलेंस राज्य को दी हैं। तीन जिलों में रुद्रपुर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ मेडिकल काॅलेजों के लिए बजट जारी कर दी है। केंद्र से भी स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि अगले तीन साल में मेडिकल काॅलेज काम करने शुरू कर देंगे।

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की भी कृपा दृष्टि उत्तराखंड पर है। कहा कि हमारा फोकस स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी की व्यवस्था ठीक करने पर फोकस है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 दिन में कई बैठकंे भी ली हैं।

कोविड-19 बड़ी चुनौती है। भारत सरकार की एसओपी का ख्याल प्रदेशवासी रखें। उन्होंने कहा कि 138 नई एम्बुलेंस शुरू हुई हैं। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनेंगे। केंद्र सरकार ने योजना बनाई है। चिकत्सकों की भर्ती जल्द करने के निर्देश दिए गए हैं। नर्सों की भर्ती भी जल्द शुरू होगी।

सीएम तीरथ रावत ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि राज्य में कोई लाॅकडाउन फिलहाल नहीं लगने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। स्थितियों का आंकलन करने के बाद कंटनमेंट जोन बना जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में मामले काफी ज्यादा हैं।

सीएम ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि महाराष्ट्र और उन दूसरे राज्य के लोग उत्तराखंड में तभी आ सकेंगे, जब ओ कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएंगे। चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं होगी, लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पीएम से मिलने के लिए कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमे में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की वजह से मुलाकात नहीं हो पा रही है। उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share