रुड़की।
आम आदमी पार्टी की एक बैठक विधानसभा पिरान कलियर के ग्राम बेलड़ी में बलवीर सिंह सैनी के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मोहतासिम व संचालन संगठन मंत्री ब्रह्म सिंह धीमान ने किया। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य कार्य समिति उत्तराखंड एडवोकेट महक सिंह सैनी का ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया तथा एडवोकेट महक सिंह सैनी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पिरान कलियर सीट से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी जिताने का संकल्प लिया। बैठक को संबोधित करते हुए महक सिंह सैनी ने कहा कि देश में शिक्षा क्रांति के जनक अरविंद केजरीवाल, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, ने सरकारी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है और उत्तराखंड के लोगों में भी यह विश्वास पैदा हुआ है कि महंगी एवं शोषण वादी प्राइवेट शिक्षा व्यवस्था से उत्तराखंड वासियों को भी निजात मिलेगी। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तराखंड के बच्चों एवं लोगों को सस्ती एवं अच्छी गुणवत्ता परक शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाएगी तथा बेरोजगार युवाओं को अरविंद केजरीवाल ने रोजगार गारंटी देकर विश्वास दिलाया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 6 माह के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी, जिससे युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मुद्दों पर भाजपा-कांग्रेस के विधायक, सांसद काम करके जन समस्याओं के समाधान करने में विफल रहे तथा जनप्रतिनिधि अपने को राजशाही व्यवस्था के तहत सुविधा भोगने में व्यस्त हैं और जनता की समस्याओं के समाधान कराने की बजाएं कमीशन खोरी व पैसे इकट्ठे करने में लगे हैं। जो बाद में पैसे के दम पर चुनाव लड़कर जीतने का ख्वाब देख रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों का यह ख्वाब कभी पूरा नही होगा। अब समय आ गया है कि जो जनता की सेवा करें, जनता उसी को मत देकर विजय बनाएगी। यदि विधानसभा पिरान कलियर से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी विजयी हुआ तो प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी जैसे मुद्दों के लिए जनता की आवाज बनकर काम होगा और जनता को सुविधाएं दिलाई जाएगी। बैठक को मंडल अध्यक्ष मोहम्मद इसरार, यूनुस, मेहर चंद, सुखबीर सैनी, अमित सैनी, सेक्टर प्रभारी मोहन सैनी उर्फ महेंद्र पाल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद शौकीन, सचिव अनुज पाल, उपाध्यक्ष प्रधान पति घनश्याम आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहरुख, मंडल अध्यक्ष नाथीराम, सर्किल इंचार्ज वेदपाल सैनी, विनोद सैनी, वरिष्ठ नेता जयवीर सैनी, ग्राम अध्यक्ष पहल सिंह, समाजसेवी दीपक लाखवान, वरिष्ठ नेता धीर सिंह आदि अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share