कलियर। नगर पंचायत कलियर क्षेत्र में इन दिनों मच्छरों आतंक फैला हुआ है। जिसे समाप्त करने में नगर पंचायत विफल साबित हो रही है। मच्छरों के झुंड लोगो की नींदे हराम कर अस्पतालों तक भेजने का मंसूबा लिए पूरी प्लानिंग के साथ डेरा डाले हुए है। लोगांे के निजी उपाय मॉर्टिन, ओडोमास, मच्छरदानी, ऑलआउट आदि उपकरण भी फेल हो चुके है। लोगांे को नगर पंचायत द्वारा कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव से उम्मीद थी। लेकिन उससे भी अब उम्मीद टूटती हुई दिखाई दे रही है। अब ऐसे में लोग उम्मीद करंे तो आखिर किससे। ये बड़ी कसमकश की स्थिति आन पड़ी है। ऐसा ही कुछ पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में देखने को मिल रहा हैं, जहां मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोगों में बैचेनी बनी हुई हैं, लेकिन नगर पंचायत है कि क्षेत्र में छिड़काव कराने तक की जहमत नहीं उठाना चाहती। नगर पंचायत बोर्ड के निर्वाचित अधिकांश सदस्यों ने भी नगर पंचायत की लापरवाही को उजागर किया। ज्ञात रहे कि नगर पंचायत द्वारा मच्छरों के कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव का आश्वासन लोगों को दिया गया था, लेकिन लम्बा समय बीत जाने के बाद भी छिड़काव नहीं कराया गया। जिसके कारण क्षेत्रवासियों में नगर पंचायत व अधिकारियों के खिलाफ रोष बना हुआ हैं। वहीं सभासद गुलशाद सिद्दकी ने बताया कि इस बार मच्छरों का प्रकोप काफी खतरनाक साबित हो रहा हैं। इसके लिए उन्होंने कई बार अधिकारियों व चेयरमैन से छिड़काव के लिए आहवान किया, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो पाई। आज इसी कारण क्षेत्र के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में आलाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share