रुड़की।  ( बबलू सैनी ) शनिवार को रा.उ.मा.वि. बिझौली में प्रतिभा दिवस मातृदिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक डॉ. कमलकांत बरुआ ने मातृशक्ति का अभिनंदन करते हुए उनका स्वागत किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कक्षा-7 की छात्र-छात्राएं रितिक, अंकित, फारिया, शिल्पा, अलकमा, माजस ने प्रतिभाग किया। वहीं कक्षा-8 की कशिश, मुस्कान, साक्षी, सोनाक्षी व फईम ने गीत-संगीत तथा शायरी और कविताएं प्रस्तुत की। हाईस्कूल की सीमा ने मां के उपर अपनी कविता एवं नजम सुनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं भूतपूर्व छात्रा शर्बिल ने अपनी प्रस्तुती दी, जिसे सभी ने सराहा। हाईस्कूल के छात्र अमन की मां ने अपनी सुंदर प्रस्तुती दी। इस दौरान माताओं की भी प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्रों की शैक्षिक प्रगति से माताओं को अवगत कराया गया। वहीं प्रधानाध्यापक डॉ. बरुआ ने विगत वर्षों के परीक्षाफल से सभी को अवगत कराया तथा विद्यालय में लगे प्रोजेक्टर एलईडी एवं वॉटर प्यूरीफायर दिखाया। इस दौरान अन्ताक्षरी प्रतियोगिता हुई, जिसमें सोनाली एवं साक्षी ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं कविता वाचन में कक्षा-7, 8 एवं हाईस्कूल छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें हाईस्कूल की छात्रा शिबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर सुधीर कुमार सिंह, अशोक पाल सिंह, इसराना खातून तथा कार्यालय सहायिका प्रतिमा मिश्रा मौजूद रही। डायट रुड़की से पधारी डॉ. अनु मलिक ने छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share