रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन जनपद हरिद्वार का द्विवार्षिक अधिवेशन जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष दत्त के अलावा प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर सीपी त्रिपाठी, डॉक्टर राजेश गुप्ता, डॉक्टर संदीप निगम, डॉक्टर यशपाल तोमर, प्रांतीय अध्यक्ष राकेश रावत भी शामिल हुए। अधिवेशन में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न संवर्गों से अध्यक्ष एवं जिला मंत्रियों ने भी भाग लिया। चुनाव अधिकारी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन हरिद्वार के जिलाध्यक्ष पीएस पवन कुमार एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जिलाध्यक्ष एसपी चमोली ने जिला कार्यकारिणी हरिद्वार को शपथ दिलवाई। इस दौरान सीएमओ डॉ. मनीष दत्त ने नव नियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए जनहित में कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि संगठन में बहुत ताकत होती है, जिसके बल पर कार्यों को ओर ज्यादा तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने जिलाध्यक्ष बने सुरेश बेलवाल, सचिव अरविंद सैनी को अपनी ओर से बधाई दी। जिला कार्यकारिणी में डॉ. रजत सैनी, डॉक्टर नलिन, डॉ. अनिल असवाल, डॉक्टर रविंद्र चौहान, डॉक्टर तेजस्विता बिष्ट, पंकज वर्मा, महावीर चौहान को शामिल किया गया।
