रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) प्रतिवर्ष होने वाले यूनिटी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन डाॅक्टर इलेवन  व मीडिया इलेवन के बीच हुए मैच के साथ किया गया। दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में डाॅक्टर्स इलेविन की टीम विजयी रही। अतिथियों ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।


नव-युवक क्रिकेट अकादमी की ओर से रुड़की के नेहरू स्टेडियम में आयोजित मैच में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता, भाजपा नेता अक्षय प्रताप, सौरभ सिंघल और व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप तोमर, पार्षद चारू चंद्र ने दोनों टीमों के बीच टाॅस कराया। पहले टाॅस जीतते हुए डाॅक्टर्स इलेवन की टीम ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए गगन गौड ने 15 गेंद खेलकर 29 रन बनाए, जबकि दीपक अग्रवाल ने 23 रन की पारी खेली। वहीं आकाश तोमर ने 23 रन बनाए और अन्य बल्लेबाजों की मदद से मीडिया इलेविन के सामने 142 रन का स्कोर खड़ा किया। डाॅक्टर इलेवन की पूरी टीम 18 ओवर में आउट हो गई। मीडिया इलेवन से गेंदबाजी करते हुए मिक्की जैदी ने तीन, हेमंत तरानिया दो, मुकेश पाण्डेय ने एक, गौरव और नितिन ने एक -एक विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम कैप्टन मुकेश पाण्डेय ने 39, मिक्की जैदी ने 11, नितिन और नवीन ने 14 रन बनाए। पूरी टीम 18 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। डाॅक्टर इलेवन की ओर से गौरव ने तीन, दो अशंक ऐरन, रजनीश, अपूर्व और दीपक ने एक-एक विकेट लिया। मैन आॅफ द् मैच गौरव को चुना गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने दोनों टीमों के खेलों की सराहना की। कार्यक्रम संयोजक क्रिकेट कोच देवेंद्र पोलू ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रदेश की कई टीमें भाग ले रही हैं। विजेता, उप-विजेता टीमों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व मेयर यशपाल राणा, नवयुवक क्रिकेट अकादमी संरक्षक पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी, अकादमी संरक्षक उपाध्यक्ष कमल चावला, डाॅ. एपी सिंह, रविंद्र सिंह चैधरी, देवेंद्र कुमार पोलू, रवि नीम, इंद्रपाल बेदी, दीपक चैधरी, अमन वर्मा, राम तिलक, अंपायर कार्तिक कश्यप, उदय वर्मा, सेतु त्यागी, मंथन कुमार, रितिक, रजत दास, अभिषेक चमोली, हर्षित आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share