रुड़की।
राज्य सरकार की ओर से होम कोविड-19 आईसोलेशन मरीजों को दी जाने वाली किट को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने वार्ड सभासदों को वितरित की। वार्ड सभासद प्रत्येक वार्ड में 100 किट होम आईसोलेशन कोविड मरीजों को वितरित करेंगे।

शनिवार को नगर पंचायत भगवानपुर कार्यालय में सुबोध राकेश ने कोविड किट वितरण करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा होम आईसोलेशन में रहकर घर पर ही उपचार करवा रहे कोविड मरीजों के लिए यह किट तैयार की गई हैं।

इस किट को उन मरीजों के घर तक प्रदेश सरकार पहुंचाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना महामारी को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। इसलिए हर व्यक्ति को गाईडलाईन का पालन करते हुए कार्य करना चाहिए। ताकि कोरोना महामारी की चैन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए और अधिक जागरूक होने की जरूरत हैं। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी शाहिद अली, नीटू मांगेराम, भूरा पंडित, आशीष, गुलबहार अली, मोहकम सिंह, डॉ. अमीन आलम, पाल सिंह, फरमान अली, अयूब अली, इरफान ठेकेदार आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share