पिरान कलियर।
डीजीपी अशोक कुमार द्वारा कोविड काल में चलाये जा रहे “मिशन हौंसला” के तहत उत्तराखंड पुलिस प्रदेशभर में जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद करने में जुटी हुई है। जबसे पुलिस का “मिशन हौंसला” अभियान शुरू हुआ है। तभी से ही कोविड संक्रमण से पीड़ित हजारों मरीजों को पुलिस द्वारा संबंधित क्षेत्रों में आमजन की मदद कर चुके है। इसमें चाहे ऑक्सीजन सिलेंडर,दवाइयां, राशन व अन्य मदद हो उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
इस वक्त कोविड कर्फ्यू लागू होने से गरीब, मजदूर, मेहनत मजदूरी से वंचित होने से इन गरीब लोगो को हर तरह की मदद की दरनिकर है और कलियर थाना क्षेत्र में ऐसे बहुत से गरीब परिवार निवास करते है। जिनकी मदद के लिए उत्तराखंड पुलिस अभियान “मिशन होंसला” के अंतर्गत इसी कड़ी में कलियर थाना अंतर्गत धनौरी पुलिस चौकी में कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी, धनौरी चौकी प्रभारी यसवंत सिंह खत्री की अगुवाई में गरीब लोगो के घर-घर जाकर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुये राशन वितरण किया गया है। राशन किट में घरेलू सामान जिसमें चीनी, चाय, आटा, चावल व जरूरत का अन्य सामान शामिल है। राशन पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे। वही राशन किट उपलब्ध कराने पर कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने पूरी पुलिस टीम की प्रशंसा की। ज्ञात रहे कि जिस तरीके से कोविड संक्रमण के दौर में उत्तराखंड की मित्र पुलिस देवदूत बनकर आमजन की मदद को हाथ बढ़ा रही है। वास्तव में उनकी यह पहल बेहद प्रशंसनीय ओर सराहनीय कार्ये है।
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
देश
देहरादून
धर्म
नैनीताल
पौड़ी
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार