रुड़की।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आज रूड़की में आयोजित रक्तदान शिविर में शिक्षक नेता प्रदीप त्यागी ने आज़ 25वीं बार रक्तदान किया।

बाल्यकाल से आरएसएस के स्वयंसेवक और उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी जरूरतमंदों के लिए सपरिवार रक्तदान करते रहते हैं। उनकी पत्नी मधु त्यागी भी 11 बार रक्तदान कर चुकी है। इसके अलावा वे शिक्षक संगठनों एवं एनवायरन सेवा केन्द्र के माध्यम से पिछले डेढ़ माह से लगातार कोविड रोगियों की सेवा कर रहे हैं।

अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उन्होंने अभी तक एक कोविड रोगी को एम्स ऋषिकेश में वेंटिलेटर, एक रोगी को प्लाज्मा उपलब्ध कराया। 15 रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर व फ्लोमीटर और करीब 50 रोगियों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में सहायता की। रुड़की में रेमेडेशिवीर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने पर कई रोगियों को देहरादून एवं कनखल से यह इंजेक्शन उनके प्रयासों से उपलब्ध हुए। एक परिवार के सभी सदस्य पॉजिटिव हो जाने पर वे करीब 20 दिन से उनके नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था अपने घर से पत्नी की मदद से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रूड़की के अलावा जोधपुर एवं पुणे तक में 2 जरूरतमंद परिचितो को टेलिफोनिक सेवा व आरएसएस की मदद से आवश्यक दवाएं व इंजेक्शन उपलब्ध कराए है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share