Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार ने माजरी गाँव निवासी दिव्यांग खिलाड़ी मनोज कुमार व मोहित कुमार का बढ़ाया उत्साह

भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार ने माजरी गाँव निवासी दिव्यांग खिलाड़ी मनोज कुमार व मोहित कुमार का बढ़ाया उत्साह

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भारतीय किसान यूनियन (अ) के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार बृहस्पतिवार को खानपुर विधानसभा क्षेत्र के गोवर्द्धनपुर गांव में पहंुचे और दिव्यांग खिलाड़ियों को क्रिकेट किट देकर उनकी हौंसलाफजाई की। इस मौके पर बोलते हुए चौ. सुभाष नंबरदार ने कहा कि माजरी गांव निवासी दिव्यांग खिलाड़ी मनोज कुमार और प्रहलादपुर गांव निवासी दिव्यांग खिलाड़ी मोहित कुमार क्रिकेट के क्षेत्र में दिव्यांग होते हुए भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही वह अपने गांव, क्षेत्र, प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मन में इच्छाशक्ति होती हैं, तो दिव्यांगता पीछे हट जाती हैं और अच्छे मनोबल के साथ दिव्यांग खिलाड़ी खेलों में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं। साथ ही उन्होंने इन होनहार दिव्यांग खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते इनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि हम सभी को मिलकर दिव्यांग खिलाड़ियों की हरसंभव मदद करनी होगी, ताकि वह और उंचा मुकाम हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। इस मौके पर सुरेश पाल, चरण सिंह, भगत सिंह पंवार, अनंगपाल, सुरेश फौजी, रवि कुमार, अनुज कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share