रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
विगत 30 मार्च को करीब 3:15 बजे शाहिद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना लक्सर ने सूचना दी थी कि उसके साथ बाइक पर सवार पर आए मोनू पुत्र कुंवर पाल (16) निवासी शिवगढ़ थाना पथरी बीच वाली नहर पटरी रुड़की से नीचे गंगनहर में गिर गया है। उक्त सूचना पर जल पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नही मिल पाया। दौराने तलाश आज मोनू उपरोक्त का शव आसफनगर झाल से बरामद किया गया, जिसके शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु संयुक्त अस्पताल रुड़की भिजवाया गया। वहीं परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है।