देहरादून।
संगठित ऑनलाइन सट्टे पर चलाये जा रहे स्पेशल ऑप्रेशन में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की टीमों में पुलिस उपाधीक्षक जवाहर लाल की टीम ने रुड़की व पुलिस उपाधीक्षक सितारगंज उधमसिंह नगर वीर सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने इस्लामनगर सितारगंज में रेड की गई। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए रुड़की से अभियुक्त शशांक गोयल को सुल्तान 666 एप्प पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए आईसीआईसीआई बैंक के एक एकाउंट में लाखों रुपए ऑनलाइन लेते हुए गिरफ्तार किया। जबकि एक अन्य मास्टरमाइंड दीपक बवेजा अभी फरार चल रहा है, जिसकी एसटीएफ टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं सितारगंज में पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में रेड में अभियुक्त सलीम व कासिम को ऑनलाइन सट्टा क्रिकेट लाइन डॉट कॉम के माध्यम से लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से एक लाख से ज्यादा की नगदी, 8 मोबाइल फ़ोन रजिस्टर आदि लोगो का हिसाब किताब अंकित था, को बरामद किया गया। सितारगंज में संगठित ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करने वाले ओशो त्रिपाठी की टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है। ज्ञात रहे कि विगत दिनों दिये गए निर्देश के क्रम में उत्तराखंड टास्क फोर्स ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले संगठित व्यक्तियों और गिरोहों पर कार्यवाही करते हुए 17 लोगो को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही कुछ सरगना जो अन्य प्रांतों से ऑपरेट कर रहे थे। उनकी भी तलाश जारी है।
बताया गया है कि उत्तराखंड राज्य में जल्दी ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर जनता खासकर युवाओ को ठगकर सट्टे में पैसा लगवाने वालो पर कार्यवाही लगातार कार्रवाई की जा रही है जिससे ऐसे अपराधियो पर अंकुश लगने की पूर्ण संभावना है। राज्य की जनता के हित मे उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने समस्त कार्यवाही करते हुए संगठित सट्टेबाज़ों के नेटवर्क व उनके बुकी जो विभिन प्रान्तों में बैठ कर एप्प के माध्यम से सट्टे का कारोबार उत्तराखंड में कर रहे थे, उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share