बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट, उत्तरकाशी में संस्कृत विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया। अध्यक्ष पद पर तनुज चौहान, सचिव पद पर कुमारी नीतिका, कोषाध्यक्ष पद पर रोहित कुमार और कक्षा प्रतिनिधि पद पर शिवानी बीए प्रथम वर्ष और सुरूचि बीए द्वितीय वर्ष का चयन किया गया।
विभागीय परिषद का गठन विधिवत कर लिया गया है।विभाग के सभी पदाधिकारियों ने महाविद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में सक्रिय सहयोग देने के साथ ही संस्कृत की विभागीय परिषद की ओर से सभी भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा के विकास के प्रति अपने विचार रखे। संस्कृत विभागाध्यक्ष दिनेश शाह ने कहा कि विभागीय परिषद अपने उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास करेगी।