देहरादून: देशभर में कोरोना रोज नए रिकाॅर्ड बना रहा है। नए मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। उत्तराखंड में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। राजधानी देहरादून और हरिद्वार में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जांच बढ़ने के बाद मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। लगातार कोरोना के मामले बढ़ने के कारण सरकार ने भी अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। आज भी राज्य में कोरोना के 500 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी देहरादून में सबसे अधिक 236 और हरिद्वार जिले में 149 मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100911 के पार पहुंच गया है। अब तक 95455 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 1719 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। आज रुद्रप्रयाग में 2, अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 4, चमोली में 1, चंपावत में 1। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 236 लोग कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं। हरिद्वार में 149 नए मामले आए हैं। इसी तरह से नैनीताल जिले में 49, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ में 5, टिहरी में 11, ऊधमसिंह नगर में 22 और उत्तरकाशी में 1 नया मामले सामने आया है।