टिहरी : धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के भौतिक व गणित विभाग की विभागीय परिषद के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल मोड में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डिजिटल प्रार्थना के साथ हुई. उसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार नैथानी ने प्रतियोगिताओं की औपचारिक शुरुआत करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन बहुत सराहनीय है.

विभाग की ओर से आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय था “Technology as a Saviour amidst present pandemic” . वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया भंडारी , द्वितीय स्थान गौरव अवस्थी व तृतीय स्थान अंशुल बर्थवाल ने प्राप्त किया. क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया भंडारी , द्वितीय स्थान दीपक ड्युन्डी व तृतीय स्थान गौरव अवस्थी ने प्राप्त किया .

इसके अतिरिक्त दीपक ड्युन्डी ने पाइथागोरस का स्केच, सरिता नेगी ने गढ़वाली लोक गीत और रिया भंडारी ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभाओं से सबका मन मोहा. इन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपक ड्युन्डी, द्वितीय स्थान सरिता नेगी व रिया भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉ शैलजा रावत, डॉ आराधना सक्सेना व डॉ विजय पी भट्ट ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम के संयोजक गणित व भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. चंदा टी नौटियाल व डॉ. रश्मि उनियाल ने छात्रों को भविष्य में भी परिषद् की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share