रुड़की। ( बबलू सैनी ) रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गेजेंस द्वारा बंदाखेड़ी स्थित टी.टी.के. प्रेस्टिज कंपनी में मदर टेरेसा ब्लड़ बैंक रुड़की की टीम के सहयोग से एक रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 61 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस मौके पर क्लब अध्यक्षा निधि शांडिल्य ने कहा कि रक्तदान ‘महादान’ होता हैं और इससे बड़ा कोई दान नहीं हैं। अगर रक्त देने से किसी मरीज की जान बच जायें, तो उससे बड़ा पुण्य दुनिया में कोई नहीं हैं। इसलिए अन्य लोगों को भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि मरीजों की जान बच सके। वहींकम्यूनिटी सर्विस के निदेशक ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि क्लब पिछले लंबे समय से मरीजों की सेवार्थ रक्तदान करता आ रहा हैं। इस शिविर में 61 यूनिट रक्त एकत्रित कर मदर टेरेसा ब्लड़ बैंक रुड़की को दिया गया। साथ ही ब्लड बैंक की टीम ने भी क्लब के पदाधिकारियों की मुक्तकंठ से प्रश्ंासा की और जनहित में इसे एक बड़ा कदम बताया। इस मौके पर क्लब अध्यक्षा निधि शांडिल्य, सचिव शौर्य वालिया, कार्यक्रम आयोजक मानिक्य वाधवा, सलील शांडिल्य के साथ ही टी.टी.के. कंपनी की ओर से प्लांट हैड गगन श्री अग्रवाल, डीजीएम प्रकाश पपनाई, एचआर हैड बजरंग व मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। बाद में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।