रुड़की। लक्सर कोतवाली की सुल्तानपुर चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा द्वारा चौकी क्षेत्र को सीसीटीवी के माध्यम से हाईटैक कर दिया गया हैं। उन्होंने गणमान्य लोगों के सहयोग से 8 सीसीटीवी कैमरे चौकी क्षेत्र के आस-पास व मुख्य मार्गों पर लगवाये हैं, इनमें अली चौक पर तीन, हनुमान चौक तीन व सुल्तानपुर चौकी के सामने 2 सीसीटीवी कैमरे लगवाये हैं।

इन सभी का कंट्रोल रुम पुलिस चौकी में बनाया गया हैं। जिसकी निगरानी चौकी से ही की जायेगी। इस मौके पर बोलते हुए चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा ने कहा कि इन कैमरों के माध्यम से अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा तथा अपराध नियंत्रित होगा और अपराधों के अनावरण में यह सीसीटीवी कैमरे मिल का पत्थर साबित होंगे।

वास्तव में पुलिस विभाग में कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं, जिनमें हौंसला और हिम्मत से आगे बढ़ने की ललक होती हैं तथा वह अपने अच्छे कार्यों से अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब होते हैं। उन्हीं में अंकुर शर्मा एक हैं, जिन्होंने थोड़े दिन पूर्व ही इस चौकी का कार्यभार संभाला था और अब इस चौकी को हाईटैक करके एक मिशाल पेश की। क्षेत्र के लोगों ने भी इस पर खुशी जताते हुए चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए जनहित में इसे एक बड़ा कदम बताया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share