रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सीई/ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) पदम कुमार ने रुड़की निवासी आम आदमी पार्टी के नेता नरेश कुमार उर्फ प्रिंस पर उधार के रुप में नौ लाख रुपए लेकर हड़प जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में हनुमान कालोनी निवासी रिटायर्ड ब्रिगेडियर पदम कुमार ने कहा कि सिविल लाइन रुड़की निवासी आम आदमी पार्टी के नेता नरेश कुमार उर्फ प्रिंस के साथ उनके अच्छे मित्रता पूर्ण संबंध थे, वह पिछले कई वर्षों से उन्हें जानता है। पदम कुमार का कहना है कि 10 जुलाई 2023 को नरेश कुमार उर्फ प्रिंस ने कथित रूप से कुछ तात्कालिक आवश्यकता बताते हुए उनसे 9 लाख रुपए उधार लिए। यह रकम उसने 1 महीने में लौटने का आश्वासन दिया था। समय अवधि गुजरने पर पदम कुमार ने उसे पैसे वापस देने के लिए कहा, तो नरेश प्रिंस ने 18 अगस्त 2023 को उन्हें 6 लाख का एक और 3 लाख रुपए का एक चेक जारी कर दिया। उन्होंने अपने बैंक में चेक प्रस्तुत किया, लेकिन धन की कमी और खाता बंद होने के कारण चेक अनादारित हो गए। रिटायर्ड ब्रिगेडियर का कहना है कि उन्होंने इस बारे में नरेश कुमार उर्फ प्रिंस से बात की, तो उन्होंने कथित रूप से उनके साथ गाली-गलौज करते हुए दुव्र्यवहार किया तथा कोई भी भुगतान करने से इंकार कर दिया। रिटायर ब्रिगेडियर ने गंगनहर कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि नरेश प्रिंस रुड़की से 2022 में बतौर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। वहीं प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली हैं, जांच की जा रही है। उक्त मामला न्यायालय में भी विचारधीन है।