नई दिल्ली।
कोरोना महामारी के दौरान आम जनता की मदद के लिए रिलायंस ने एक बड़े सहयोग की शुरुआत की है। रिलाइंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी ने पूरे भारत वर्ष के 1,421 रिलाइंस पेट्रोल पंप से कोविड-19 इस्तेमाल हो रही रजिस्टर्ड एंबुलेंस को 50 लीटर तेल प्रति दिन देने का फैसला किया है।
इस संबंध में अंबानी ने देश के सभी जिला अधिकारियों को पत्र भेजकर यह आश्वासन दिया है कि वह कोविड-19 में इस्तेमाल हो रही एंबुलेंस को अपने या फिर सीएमओ द्वारा लेटर देकर यह सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पश्चिमी एवं उत्तराखंड में ही 66 रिलाइंस के पेट्रोल पंप है, जहां यह सुविधा 13 अप्रैल से शुरू कर दी है। बरेली में ही एक पेट्रोल पंप इज्जत नगर क्षेत्र के दोहना के पास है, जिसका कोड यूडव्लूएफ 013 है। दूसरा फरीदपुर में है। दोहना स्थित पम्प के ऑपरेटर ने बताया कि पिछले कोविड के समय में भी उनके पम्प से लगभग 9 हजार लीटर की सेवा इसी तरह की गई थी।