रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) देवभूमि आदर्श सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा पंचम डिजिटल रामलीला के अवसर कल पांचवे दिन रामलीला के उद्घाटन में विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा नेता संजय अरोड़ा व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित मोहन अग्रवाल शामिल रहे जिन्होंने संयुक्त रुप से पूजा अर्चना कर रामलीला का मंचन प्रारंभ कराया। भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने कहा कि हम सभी को भगवान श्रीराम के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए और उनसे सीखना चाहिए कि कैसे अपने पिताजी के कहने से वह 14 वर्ष के वनवास को चल दिए और पूर्ण निष्ठा से उनकी आज्ञा का पालन किया। ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि डिजिटल रामलीला को देखकर बचपन की यादें ताजा हो जाती है। जब टीवी पर रामायण आती थी, तो सभी कार्य छोड़ कर रामलीला देखते थे। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रावण का उदाहरण देते हुए बताया कि अहंकार विनाश का कारण बनता है। इसलिए अहंकार को त्यागे और सच्चे मन से भगवान श्रीराम के बताए हुए रास्तों पर चलते रहे। देवभूमि आदर्श सोसायटी के अध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने बताया कि रामलीला के मंचन को देखने के लिए सभी आदर्श नगरवासी उत्सुक रहते हैं और सभी मिलकर रामलीला देखते हैं और भगवान श्रीराम के जीवन से सीखते हैं। इस दौरान रुड़की नगर के पार्षद गणों का भी समिति द्वारा पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। पार्षद गणों में पार्षद प्रतिनिधि रमेश जोशी, पार्षद प्रतिनिधि अजय प्रधान, पार्षद शक्ति राणा, पार्षद वीरेंद्र गुप्ता, पार्षद अंकित चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप तोमर, पार्षद अनूप राणा, पार्षद मंजू भारती, पार्षद नवनीत शर्मा रहे। मंचन में ताड़का वध व भगवान श्रीराम जी का वनवास दिखाया गया। मौके पर सोसाइटी सदस्य राकेश यादव, निखिल वर्मा, प्रदीप चौहान, मयंक देव, अभिषेक कौशिक, अभिषेक प्रवीण, प्रवीण धीमान, आदित्य तोमर, आदित्य चौधरी, मोंटू सैनी, सुनील कश्यप, अनमोल शर्मा, राज कश्यप, अंकित सिंगल आदि मौजूद रहे।