रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में आज विद्यालय के होनहार युवा खिलाड़ियों को उनके प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने एवं विद्यालय का नाम रोशन करने के लिये विद्यालय की ओर से पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। 25 सितंबर से 26 सितंबर तक सरस्वती विहार नैनिताल में प्रान्त स्तरीय बैडमिन्टन, शतरंज, बालीबॉल खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 45 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। शतरंज प्रतियोगिता में अंडर-19 में स्वर्ण पदक, अंडर-17 में स्वर्ण पदक और अंडर-14 में रजत पदक प्राप्त किया। बैडमिन्टन प्रतियोगिता में अंडर-19 में रजत पदक प्राप्त किया। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी सरस्वती विद्या मन्दिर गाजियाबाद में आयोजित होने वाली क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करंेगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने विजेता खिलाडी छात्रों को पुरस्कृत व सम्मानित करते हुए कहा कि हार ओर जीत से बड़ी है खेल भावना। खेलते समय सफलता का प्रयास, सच्चे मन, कठिन अभ्यास, ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ किया जाना चाहिए। खेल हमारे स्वस्थ जीवन के लिए अत्यन्त लाभदायक है। खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ खिलाडी मिलजुल कर टीम भावना से कार्य करने की प्रेरणा पाते है। विद्यालय की प्रबन्ध समिति की ओर से सभी सम्मानित विजेता खिलाडियों को शुभकामनायें और आशीर्वाद प्रेषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, उप प्रधानाचार्य कली राम भट्ट, जसवीर सिंह पुंडीर, आशुतोष शर्मा, सचिन कुमार, नवीन रावत, नीरज नौटियाल, मंजु, सुरेन्द्र कुमार, अन्जु गोस्वामी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।