रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी कालेज के प्रांगण में नवांगनतुक छात्राओं के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भागीदारी की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप बत्रा और बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता इन्द्र बंधान, वैद्य टेक वल्लभ के अतिरिक्त रेवरेंड राकेश चार्ली व श्रीमती दीपिका चार्ली उपस्थित रही। कार्यक्रम से पूर्व महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे.सिह व प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों का पुष्पों स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए स्वागत किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभ रेवरेड राकेश चार्ली द्वारा प्रभु वन्दना के साथ व छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व नृत्य के साथ किया गया। तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत नाटक ‘अनमोल धरोहर’ व पुराने गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप बत्रा ने महाविद्यालय की टापर्स छात्राओं को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया और छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रा अक्षी गौर, जिन्होंने डिस्ट्रिक्ट लेवल क्विज में प्रथम पुरस्कार 5000, स्टेंट लेवल स्पीच में तृतीय पुरस्कार 10,000 व एन.एस.एस वोलेंटियर बेस्ट अवार्ड आदि अनेक प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त किये, उन्हें भी महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् नवीन छात्राओं द्वारा रैंप वॉक किया गया, जिसमें मिस फ्रेशर आफिया प्रथम, रनरअप नारियां, मिस द्वितीय रनरअप रिया बड़थ्वाल, सांत्वना पुरस्कार अनम, चांदनी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की और ताज पहनाया। फ्रेशर को ताज व पुरस्कार श्रीमती दीपिका चार्ली ने प्रदान किया।