रुड़की।
रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा दिए गए बयान “रुड़की की जनता अनपढ़ है” को लेकर शहर में लगातार राजनीति गरमाई हुई है। उनके इस ब्यान से पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भी विधायक प्रदीप बत्रा को काफी खींचतान का सामना करना पड़ा था। बृहस्पतिवार को सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन पोस्ट ऑफिस से रुड़की की जनता के सम्मान में और विधायक प्रदीप बत्रा के बयान के विरोध में एक शव यात्रा निकाली, जो रुड़की टॉकिज स्थित प्रकाश स्वीट्स के सामने जाकर सम्पन्न हुई। जहाँ सपा कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रदीप बत्रा मुर्दाबाद, भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विधायक के शव का दाह संस्कार किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ता राजा त्यागी ने कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा रुड़की शहर के विकास को लेकर गंभीर नहीं है और जो विकास कार्य करने के दावे विधायक द्वारा किए जाते हैं, उनमें भारी भ्रष्टाचार किया जाता है। उन्होंने विधायक को “भ्रष्टाचारी विधायक” कहते हुए बताया कि रुड़की शहर की जनता को उन्होंने अनपढ़ बताकर अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया है। साथ ही कहा कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह की बयानबाजी करना गलत है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रशिक्षण के अनेको कार्यक्रम चलते हैं, लेकिन बावजूद इसके उनमें न तो संस्कार झलकते हैं, न ही जनता को मर्यादित भाषा में संबोधन करने का कोई सबक सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में शहर की जनता विधायक प्रदीप बत्रा को जवाब देगी और बताएगी कि आखिर अनपढ़ कौन है। शव का दाह संस्कार करने वालों में आशीष कन्नौजिया, शुभम जाट, गौरव शर्मा, राहुल, विराट, सार्थक, ऋषभ, शेख जमां अहमद, समीर आलम, ऋतिक, अगम मित्तल, नावेद, आशु, रोहन, बाबू, रक्षित, गौरव पंडित, अंकित, फरहान, बसंत, ऋतिक मोहित, कैफ, कबीर, गन्नू आदि अनेक युवा मौजूद रहे।
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
बिज़नस
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार