Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / कलियर विधानसभा क्षेत्र में फोर्स के साथ थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने निकाला फ्लैग मार्च

कलियर विधानसभा क्षेत्र में फोर्स के साथ थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने निकाला फ्लैग मार्च

कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दीकी ) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, नशेड़ियों, हुडदंगियों को सचेत करने अथवा चुनाव शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न करने को लेकर थाना पिरान कलियर  क्षेत्र में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में स्थानीय पुलिस के साथ सीआईएसएफ एवं पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी के जवानों को शामिल किया गया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने क्षेत्र की जनता को आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 का पालन करने की हिदायत दी। वहीं क्षेत्र की जनता ने पुलिस फोर्स के जवानों को गांव की सड़कों पर देख अपने आप को सुरक्षित समझा है। फ्लैग मार्च पिरान कलियर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी के नेतृत्व में निकाला गया, जो विधानसभा पिरान कलियर थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर से कलियर पीपल चौक पर पहुंचा, तत्पश्चात् मुकर्रबपुर, बैड़पुर, धनौरी, धनौरा, बाजूहेडी, मेहवड़ कला, गुम्मावाला माजरी होते हुए इमलीखेडा मंे समाप्त किया गया। वहीं गांवों के बीचो-बीच पुलिस ने पैदल ही फ्लैग मार्च निकाला और जनता को पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति जागरूक किया। सोमवार को निकाले गए फ्लैग मार्च में सीआईएसएफ एवं पैरामिलिट्री फोर्स ने हिस्सा लिया। जिसका मकसद लोगों के अंदर के डर को खत्म करना और कानून व्यवस्था को बनायें रखने का संदेश देना था। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने ग्रामीणों को आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव में ना आए। साथ ही अपील की कि क्षेत्र में असमाजिक तत्वों, हुडदंगियों, नशेड़ियों, अराजकता फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। इस दौरान ईमलीखेडा चौकी प्रभारी अमीर खान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share