पिरान कलियर।
कोविड़-19 महामारी के चलते, शासन की गाइडलाइंस का अनुपालन करने व जनमानस को जागरूक करने हेतु थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी के नेतृत्व में पिरान कलियर की सड़कों पर आज फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने सोशल डिस्टेसिंग तथा बिना मास्क एवं घर से बाहर अनावश्यक निकलने पर दर्जनभर चालान काटे।
पुलिस की इस कार्यवाही से अनावश्यक सड़कों पर घूमने वालों मे हड़कंप मचा रहा। इस बाबत थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने कहा कि थाना क्षेत्र में कोई भी बिना कार्य के घर से बाहर सड़कों पर अनावश्यक घूमते हुए मिला, तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा की कोविड़ काल में समाजिक दूरी, मास्क लगाना जरूरी होगा। साथ ही कहा कि हाथ धोना,सैनिटाइजर करना ही इसका अचूक इलाज है। इस दौरान थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने वैक्सीन सेंटर पर जाकर कोरोना का टीका लगवाने की अपील भी जनहित में की।