देहरादून।
उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा मुख्यालय देहरादून में एक WhatsApp नम्बर 9411112780 जारी किया गया है, जिसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा जीवन रक्षक औषधि (ड्रग्स) एवं ऑक्सीजन की हो रही कालाबाजारी अथवा अन्य कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी उक्त WhatsApp नम्बर पर दी जा सकती है।
वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के मामलों में प्रतिदिन हो रही वृद्धि के दृष्टिगत ड्रग्स एवं ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने, रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार सिन्हा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
इसी परिप्रेक्ष्य में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) उत्तराखण्ड देहरादून में मोबाईल नम्बर 9412029536 को उपरोक्त के दृष्टिगत हेल्प लाईन नम्बर के रूप में स्थापित किया गया है। मोबाईल नम्बर 9412029536 पर एवम् पुलिस मुख्यालय के WhatsApp नम्बर 9411112780 पर कोई भी व्यक्ति वर्तमान में जीवन रक्षक दवाईयों (ड्रग्स) एवं ऑक्सीजन की हो रही कालाबाजारी की जानकारी दे सकते हैं। इस प्रकार की जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share