लक्सर। ( आयुष गुप्ता )
ग्राम हबीबपुर कुडी में विवाह समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई घटना का लक्सर पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। इस दौरान घटना में शामिल कुल 10 अभियुक्तो में से 8 को गिरफ्तार कर जेल दिया गया, जबकि फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। पुलिस ने अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार, गंडासा व लाठी भी बरामद की है।
घटना का खुलासा करते हुए सीओ लक्सर मनोज ठाकुर ने बताया कि मुकेश कुमार पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम हबीबपुर कडी थाना लक्सर द्वारा 22 मई को अभियुक्तगण आकाश व अमन पुत्रगण संजय निवासीगण रायसी व अन्य 06-07 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध शादी समारोह में डी0जे0 पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में वादी के पुत्र सागर व अन्य रिश्तेदारो के साथ लाठी, डण्डो, तलवार व गंडासे से जान से मारने की नीयत से मारपीट करना तथा गम्भीर चोट पहुचाना तथा वादी के पुत्र सागर को उठाकर ले जाना तथा उसकी हत्या करने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर धारा 147/148/149/323/324/307/302/364/427 भादवि पंजीकृत किया गया। हरिद्वार एसएसपी द्वारा घटना के खुलासे को लेकर दिए जिर निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक की गयी व सुरागरसी जारी रखते हुए मुखबिर मामूर किये गये। दौराने विवेचना उपरोक्त घटना में गौरव उर्फ गोलू पुत्र सतीश, नवीन उर्फ नौरथू पुत्र ब्रहम्पाल, विकास पुत्र मामचन्द, अमित पाल पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर हाल पता ग्राम बालावाली थाना खानपुर हरिद्वार, राहुल पुत्र निर्मल सिहं एवं गोविन्द पुत्र मांगेराम निवासी उपरोक्त, सचिन पुत्र कैलाशी व शुभम पुत्र ब्रहमपाल निवासी उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया। शनिवार को अभियुक्तगण अमन व आकाश पुत्र संजय निवासी ग्राम रायसी को रायसी क्षेत्र व अभियुक्तगण गौरव उर्फ गोलू पुत्र सतीश, नवीन उर्फ नौरथू पुत्र ब्रहम्पाल, विकास पुत्र मामचन्द, अमित पाल पुत्र समय सिहं निवासी ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर हाल पता ग्राम बालावाली थाना खानपुर, राहुल पुत्र निर्मल सिहं एवं गोविन्द पुत्र मांगेराम निवासी रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर को रूडकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जबकि इनके 2 अन्य साथी सचिन पुत्र कैलाशी व शुभम पुत्र ब्रहमपाल निवासी-ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर उ0प्र0 मौके से भागने में सफल रहे व अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार, गंडासा व लाठी डण्डे बरामद किये गये। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 20 मई 2023 को अपने दोस्त अनुज निवासी-ग्राम हबीबपुर कुडी के मंढे में डी0जे0 पर डांस करते हुए गाना बजाने को लेकर अमन व आकाश निवासी-रायसी का डी0जे0 वाले के साथ लडाई झगडा हो गया था। बीच बचाव में आये अमन व आकाश के दोस्त गौरव उर्फ गोलू के मुंह पर ल मुक्का लगने से गौरव का होंठ फट गया था। इसी बात को लेकर गौरव द्वारा अपने दोस्तो नवीन उर्फ नौरथू पुत्र ब्रहम्पाल, विकास पुत्र मामचन्द, अमित पाल पुत्र समय सिहं, राहुल पुत्र निर्मल सिहं एवं गोविन्द पुत्र मांगेराम, सचिन पुत्र कैलाशी व शुभम पुत्र ब्रहमपाल के साथ मिलकर डी0जे0 वालो को जान से मारने की योजना बनाई व योजना अनुसार 20/21 मई की रात्रि करीब 3.00-3.30 बजे मोटर साइकिलो से अनुज के घर पर पहुंचकर आंगन में सो रहे डी0जे0 वाले व मेहमानो के उपर तलवार, गंडासो व लाठी डण्डो से जानलेवा हमला कर फरार हो गये। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अमन पुत्र संजय, आकाश पुत्र संजय निवासी रायसी, गौरव उर्फ गोलू पुत्र सतीश, नवीन उर्फ नौरथू पुत्र ब्रहम्पाल, विकास पुत्र मामचन्द, अमित पाल पुत्र समय सिंह, राहुल पुत्र निर्मल सिंह, गोविन्द पुत्र मांगेराम निवासीगण रामसावाला उर्फ बूक मंडावर, जिला बिजनौर यूपी व हाल निवासी थाना क्षेत्र खानपुर है। पुलिस टीम में अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक, व0उ0नि0 अंकुर शर्मा, उ0नि0 प्रवीण बिष्ट चौकी प्रभारी रायसी, उ0नि0 मनोज नौटियाल- चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, हे0का0 अरविंद, कानि0 मन्दीप, गोविन्द, मदन, अनिल चौहान, अजीत तोमर, प्रभाकर थपलियाल व चालक लाल सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share