भगवानपुर। 30 मई को कस्बा भगवानपुर में पढ़ने वाले छात्रों की आपस में कहासुनी हो गयी थी। दोनो पक्षों का मौके पर ही आपसी समझौता हो गया था परन्तु इसी बीच एक व्यक्ति ने मौके पर फायर कर दिया।

जिससे कस्बे में शान्ति व्यवस्था प्रभावित हुई। घटना की उच्चाधिकारीगणों को जानकारी दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा उक्त व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये।

निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण में टीम का गठन कर घटना के अनावरण के निर्देश दिये गये फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ईदगाह के पास खेलपुर रोड भगवानपुर पर विवेक पुत्र विनोद निवासी ईदगाह चौक रुड़की थाना कोतवाली रुड़की को एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। बाद में अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट, एसआई बृजपाल सिंह, सिपाही हरदयाल व अजीत तोमर शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share