रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
हर्षपति कोटनाला व पत्नी श्रीमती गायत्री देवी निवासी शास्त्रीनगर रुड़की कोतवाली रुड़की ने थाने पर सूचना दी कि वह अपने परिजनों के साथ सुबह अपने घर शास्त्रीनगर से ई-रिक्शा में बैठकर रुड़की रोड़बेज बस अडडा पर आकर हरिद्वार के लिये बस में बैठ गये, जब हरिद्वार में बस से उतरे, तो पता चला की सुटकेस ई-रिक्शा में ही छूट गया, जिसमें नगदी व किमती सामान रखा था। ई-रिक्शा का नाम व नम्बर की जानकारी न होने के कारण ई-रिक्शे वाले को ढुडना मुश्किल था। उक्त कार्य हेतु प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी द्वारा चेतक कर्मियों जगवीर सिंह व राजेन्द्र सिंह को नियुक्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चेतक कर्म0 गणों द्वारा सम्भावित स्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक करने पर ई-रिक्शा संख्या यूके 17 ईआर-0097 चालक समय सिंह पुत्र सुक्कड निवासी पनियाला की पहचान की गयी, जिसके सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से जानकारी कर चेतक कर्म0गणों द्वारा पीडित परिजन हर्षपति कोटनाला उपरोक्त के सूटकेस को बरामद कर सकुशल सूटकेस व सामान को परिजनो के सुपुर्द किया गया। पीडित परिजनों द्वारा पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा कर रुड़की पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share