रुड़की। दो सवारी जूस में नशीली दवाई पिलाकर चालक की ई-रिक्शा ले उड़ी। होश आने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई।
बताया गया है कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खाताखेड़ी गांव निवासी इरफान ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार की गुजर-बसर करता हैं। बुधवार को जब वह पुहाना ई-रिक्शा चलाकर पहंुचा, तो उसे वहां एक व्यक्ति व महिला ने ई-रिक्शा से मंगलौर जाने की बात कही और किराया तयकर दोनों सवारी ई-रिक्शा में बैठकर मंगलौर के लिए रवाना हो गये। जब रिक्शा लाठरदेवा शेख व तांशीपुर गांव के बीच पहंुचा, तो उक्त सवारियों ने ई-रिक्शा चालक को अपनी बातों में उलझाकर जूस में नशीली दवाई मिलाकर उसे पिला दिया। इसे पीते ही रिक्शा चालक बेहोश हो गया तथा उक्त सवारियों ने चालक को सड़क किनारे लिटा दिया और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गये। किसी राहगीर ने चालक के मोबाईल फोन से उसके रिश्तेदार को सूचना दी। चालक के परिजन भी मौके पर पहंुच गये और उसे प्राथमिक उपचार दिलाया। बाद में होश में आने पर पीड़ित चालक ने पुलिस को तहरीर देकर ई-रिक्शा लूटे जाने की बात कही। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि एक ओर जहां लोग महामारी से जूझ रहे हैं, वहीं इस प्रकार के ठगों को इसका कोई खोफ नहीं हैं और वह लोगों की मदद करने के बजाय उन्हें लूट रहे हैं।