रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा -2023 कार्यक्रम का केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की के कक्षा-6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक आनंद लिया। ज्ञात रहे कि कक्षा-10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व प्रधानमंत्री पिछले कई वर्ष से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से देशभर के बच्चों से संवाद करते आ रहे हैं तथा चुनिंदा बच्चे उनसे सीधा तथा आॅनलाईन माध्यम से संवाद भी करते हैं।
इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय विद्यालय संगठन के बच्चों ने किया। बच्चों ने अपनी परीक्षा से संबंधित अनेक जिज्ञासाएं प्रश्नों के माध्यम से प्रधानमंत्री के उत्तरों द्वारा शांत की। केवि-2 रुड़की में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की गई थी। इसके लिए विद्यालय के सभी कक्षा कक्षों, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष तथा गतिविधि कक्ष एवं प्रवेश हाॅल में टीवी प्रोजेक्टर आदि की व्यवस्था के साथ-साथ उनके बैठने की समूचित व्यवस्था की गई थी। लगभग 10 बजे नियत समय पर सभी बच्चे पहंुचे और पीएम के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को देखा। जब केंद्रीय विद्यालयों के बच्चे प्रश्न पूछते तथा प्रधानमंत्री उनका रोचक अंदाज में उत्तर देते, तो कार्यक्रम देख रहे बच्चों ने भी करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया। इस अवसर केवि विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने बच्चों से कहा कि उत्सुकता को कभी दबाना नही चाहिए तथा हमेशा सीखने व नया करने को तत्पर रहना चाहिए।