रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया। प्राचार्य चन्द्रशेखर बिष्ट के दिशा निर्देशन में सभी विद्यार्थियों को सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था ई-कक्षाओं के स्मार्ट बोर्ड, टेलीविजन, प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से की गयी। सभी विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को ध्यान से सुना और लाभान्वित हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि समय प्रबंधन सीखने की सबसे बड़ी गुरु घर में माँ है। नकल से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा की शाॅर्टकट का रास्ता कभी आपको जिन्दगी में सफलता के शिखर पर नही पहुंचायेगा। क्यूंकि जिन्दगी में हर कदम पर परीक्षा का सामना करना पड़ता है, जिसमंे नकल नही किया जा सकता। प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षाएं करीब आ रही हैं, जिसकी वजह से छात्र तथा अभिभावक दोनों ही तनाव में होते है। हम सभी मिलकर तनाव मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिये काम करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा न केवल बोर्ड की परीक्षाओं बल्कि अन्य प्रवेश परीक्षाओं में भी शामिल होने वाले युवा छात्रों का तनाव दूर करने में मदद करेगी। उप प्राचार्या अंजू सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से समय प्रबंधन कर परीक्षा के तनाव को कम करने के गुर सीखने में मदद करता है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share