रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रातः काल प्रार्थना सभा के साथ जहां देश के प्रथम प्रधानमंत्री रहे पं. जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि दी गई। वहीं प्रार्थना सभा में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्राथमिक विभाग के बच्चों ने ललित परिधान प्रतियोगिता के माध्यम से जहां पं. नेहरू की वेशभूषा धारण की, वहीं बच्चों ने भीमराव अम्बेडकर, राष्ट्रपति श्रीमति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदि के साथ-साथ पर्यावरण संचेतना तथा कोविड-19 बीमारी आदि को भी अपनी वेशभूषा एवं संवाद अदायगी से जीवंत किया। इस अवसर पर प्राथमिक विभाग के बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया तथा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। एक अन्य कार्यक्रम में अटल टिंकरिंग लैब दिवस पर जूम एवं यूट्यूब के माध्यम से विद्यालय के कक्षा-6 से 11 के 30 बच्चों ने ‘डू इट योर सेल्फ’ अर्थात् स्वयं करिये परियोजना के तहत माॅडल एवं प्रोजेक्ट का निर्माण एवं प्रदर्शन किया। ज्ञात रहे कि अटल टिंकरिंग लैब, अटल इनोवेशन मिशन का हिस्सा एवं एक अद्वितीय पहल हैं, जिसमें सरकारी स्कूलों में नीति आयोग की सहायता से वर्कस्पेश बनाये जाते हैं ताकि स्कूली छात्रों में नवीनीकरण और उद्यमिता के भाव को उजागर किया जा सके। केंद्रीय विद्यालय-2 रुड़की अपने विद्यार्थियों को निरंतर अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से वैज्ञानिक अविष्कारों के प्रति जागरूक करता हैं तथा उन्हें नये-नये अविष्कार करने के लिए प्रोत्साहित करता हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार्य अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों से अपने जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने तथा नवोन्मेषी बनने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि देशभक्ति के जज्बे तथा वैज्ञानिक सोच के बल पर ही भारत विश्व शक्ति बन सकता हैं। श्रीमति रीता सिंह ने भी बच्चों को पं. जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताया। मंच संचालन श्रीमति प्रियंका सिंघल ने किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पहली एवं दूसरी कक्षा के वर्ग में छात्र प्रथम कुमार विजेता रहे जबकि अभय एवं सानवी को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। तीसरी एवं पांचवीं कक्षा के वर्ग में मीनल शर्मा विजेता रही, भूमिका गिरी को दूसरा व अनन्या सोम वर्मा को तृतीय स्थान मिला।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share