झबरेड़ा।  ( बबलू सैनी ) हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर निवासी सुधीर (49) पेशे से किसान है। पास के ही गांव पावटी में उसकी खेतीबाड़ी होती है। वह मगंलवार को अकेला ही खेत में ज्वार का चारा काटने गया था। लेकिन दिन भर खेत से वापस घर नही पहुंचा। जब वह शाम तक भी घर नही लौटा, तो उसके परिजन ग्रामीणों को साथ लेकर खेतो में उसको खोजने निकले। देर शाम वह खेत के ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन के तार से लिपटा मिला। इसकी सूचना उसके परीजनो ने उर्जा निगम व झबरेड़ा पुलिस को दी। ग्रामीणों ने देखा कि सुधीर की मौके पर ही मौत हो चुकी है। उर्जा निगम के कर्मचारियों ने ब्रेक डाउन लेकर किसान के ऊपर से तार को हटाया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियो पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मुआवजा देने की मांग उठाई। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना का मुकदमा दर्ज किया जायगा। ऊर्जा निगम के अवर अभियन्ता जम्मल सिंह ने मामले की जांच पड़ताल करवाने का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share