लक्सर। ( बबलू सैनी ) तहसील परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता अभियान के तहत एवं लक्सर वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल के सहयोग से तहसील परिसर में अपर जिला जज शंकर राज एवं सिविल जज एसडी सीमा डूंगरा, कोटी सिविल जज जेडी, अमित कुमार भट्ट, न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्सर नंदिता काला एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में विभिन्न प्रजाति के पेड़ लगाए गए। इस मौके पर अपर जिला जज शंकर राज ने कहा देश में खुशहाली व हरियाली के लिए हम सबको वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे पेड़ धरती से कम हो रहे हैं, वैसे-वैसे गर्मी का प्रकोप भी बढ़ रहा है। साथ ही पानी का स्तर भी नीचे जा रहा है। हरे-भरे पेड़ों से आंखों को हरियाली भाती है। इसके लिए हम सबको पेड़ लगाकर देश को हरा भरा बनाना चाहिए। पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है। इस भयंकर गर्मी में पेड़ों की छाया में हम आराम कर सकते हैं। पेड़ों से हमें फल भी प्राप्त होते हैं। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।